State Bank Of India Harda NukkadHarda News

Harda News : सायबर क्राईम बहुत बड़ रहे है इसलिए हर नागरिक इस को लेकर जागरूक रहने की अवश्यकता है। इसको लेकर आम जनता से लेकर प्रशासन तक सभी सजक है। सभी अपनी तरफ से यही कोशिश करते है कि आम जनता इससे सुरक्षित रहें। सायबर सुरक्षा को लेकर हमेशा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर इसके बारे जानकारी दी जा रही है। इसी दिशा में भारतीय स्टेट बैंक हरदा द्वारा सायबर क्राईम की रोकथाम के लिए नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में नागरिकों को सायबर क्राईम से संबंधित जानकारी दी गई । इस दौरान नागरिकों को बताया गया कि आपके साथ ऑनलॉईन धौखाधडी हो सकती है, अत: इसके लिए सदा सजग रहें। नागरिकों को समझाइश दी गई कि अपनी कोई भी जानकारी किसी भी अपरिचित व्यक्ति को शेयर नही करनी चाहिए। जिला लीड बैंक प्रबंधक मनोज पवार ने बताया कि इस कार्यक्रम में लीड बैंक हरदा, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा हरदा, भारतीय स्टेट बैंक घंटाघर शाखा हरदा, एवं आरसेटी हरदा के प्रतिनिधि शामिल थे। इस कार्यक्रम को विभिन्न चौराहो पर आयोजित किया गया, ताकि नागरिकों को जागरुक किया जा सके और उन्हें ऑनलाईन साइबर क्राईम से बचाया जा सके।