Harda News : गत एक वर्ष मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश निरंतर विकास कर रहा है। प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत आपूर्ति, सिंचाई, खेती और आवागमन जैसे सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों को नई गति मिली है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ग्राम जामली और नयागांव में 5 एमवीए क्षमता के नए विद्युत उपकेंद्र प्रारंभ किए गए हैं। साथ ही हरदा जिले के ग्राम तजपुरा और चारखेड़ा में 5 एमवीए क्षमता के 33/11 के वी उपकेंद्र में अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं।
इनकी कुल लागत 11.33 करोड़ रूपये है। इसके अलावा कुल 7 ग्रामों रहटाकला, उन्द्राकच्छ, राजाबरारी, पोखरनी, रेलवा, चारूवा और खरड़ में 3 करोड़ रूपये लागत से 3.15 – 3.15 एम.वी.ए. क्षमता के अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं। कंपनी के महाप्रबंधक व्ही.के. बागड़े ने बताया कि जिले में गत 1 वर्ष में कुल 49160 घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल में 45.20 करोड़ रुपए की सब्सिडी का लाभ दिया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्राम खमगांव से नकवाड़ा तक लगभग 1 किलोमीटर लंबी 11 केवी लाइन का कार्य भी गत 1 वर्ष में किया गया है। इसकी लागत लगभग 4.47 लाख रुपए है। साथ ही इंटरकनेक्शन जिला पंचायत फीडर के लिए 240 मीटर लंबी 11 केवी की लाइन का कार्य भी किया गया है, जिसकी लागत 3.96 लाख रुपए है। हरदा जिले में ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत सोलर संयंत्र स्थापित करने का कार्य भी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जा रहा है। जिले में अभी तक 62 सोलर संयंत्रों की स्थापना की गई है। इन सोलर प्लांट की कुल क्षमता 186 किलोवाट है।