Suggestions sought for district development bookletHarda News

Harda News :  पायलट प्रोजेक्ट के तहत हरदा जिले की विकास पुस्तिका तैयार की जा रही है। इस पुस्तिका में हरदा जिले का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, औद्योगिक विकास, कृषि विकास सहित सभी विषयों की जानकारी शामिल की जाएगी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला विकास पुस्तिका के लिये उपस्थित जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गये। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गेहलोत, सिराली नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनिता अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष खिरकिया श्रीमती रानू दशरथ पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा ने बताया कि वर्ष 2047 के लिये जिले के विकास की रणनीति तैयार करने के उद्देश्य जिला विकास पुस्तिका तैयार की जा रही है। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को विकास पुस्तिका के लिये अपने विभाग की अद्यतन जानकारी आज ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Leave a Reply