Harda News : शुभ सराठे ने हरदा जिले का नाम रोशन किया है। शुभ सराठे का चयन 38वीं बालक सब जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता हैदराबाद, तेलंगाना में 3 से 7 अक्टूबर तक होना है। जिसमें हरदा जिले के शुभ सराठे का चयन हुआ है। इस उपलिब्ध पर जिला खेल अधिकारी उमा पटेल, रामनिवास जाट, कोच मोनिका मेहता, राजेश विलिया, सीनियर खिलाड़ी गौतम, प्रतीक, हिमांशु एवं अन्य सभी खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है। और शुभ सराठे को बाधाई एवं शुभकामनाएं दी।