Under the Sampada 2.0 project, the entire Harda district has been made a pilot district.Harda News

Harda News :  मध्यप्रदेष शासन के पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के सम्पदा 2.0 परियोजना के तहत सम्पूर्ण हरदा जिले को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल किया गया है। संपदा 2.0 परियोजना के तहत जिले में 1 अगस्त से नवीन सॉफ्टवेयर सम्पदा 2.0 में इलेक्ट्रॉनिकली ई-स्टाम्प एवं पंजीकृत दस्तावेजों का निष्पादन एवं सत्यापन ऑनलाइन ही किया जावेगा।

इन इलेक्ट्रॉनिकली पंजीकृत दस्तावेजों पर भार का सृजन भी इलेक्ट्रॉनिकल ही किया जाएगा। बैंकर्स एवं वित्तीय संस्थाओ द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों के सम्बन्ध में सोमवार शाम को अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उप महानिरीक्षक पंजीयन परिक्षेत्र भोपाल यू.एस. वाजपेयी और बैंक शाखा प्रबन्धकों भी मौजूद थे। बैठक में बैंकर्स को सम्पदा 2.0 परियोजना के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान ऑनलाइन संपदा परियोजना इकाई म.प्र. भोपाल के द्वारा पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग हरदा अंतर्गत संपदा 2.0 के संबंध में गूगल मीट पर पॉवर पाइंट प्रजेंटेषन के माध्यम से संपदा 2.0 का परिचय, प्रक्रियाओं में किए गए परिवर्तन, बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं से अपेक्षाएं, भूमिकाएं एवं उनकी वैधानिक स्थिति के संबंध में बताया गया। इस दौरान अधिकृत बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा किये गये प्रश्नों का समाधान भी किया गया। बैठक में सभी बैंकों व वित्तीय संस्थाओं तथा अग्रणी बैंक प्रबन्धक को संपदा 2.0 पोर्टल में आगामी 3 दिवस में ऑनबोर्ड की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।