Harda News : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल ने खिरकिया विकासखण्ड की 10 ग्राम पंचायतों में नये पंचायत भवन निर्माण कार्य के लिये कुल 374.90 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया ने बताया कि खिरकिया विकासखण्ड की जिन 10 पंचायतों के लिये पंचायत भवन स्वीकृत हुए है, उनमें कालकुण्ड, जामुखो, जिनवानिया, बावड़िया नवीन, भवरदी माल, खेड़ीमाल, लोनी, नीमसराय, नीमखेड़ा माल तथा जूनापानी भवरदी शामिल है। इन सभी पंचायतों के कार्यालय भवनों के लिये 37.49-37.49 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं।