Harda News : पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने महिला थाना हरदा के अपराध क्रमांक 94/22 में आरोपी प्रवीण पिता भागीरथ उइके निवासी ग्राम पटाल्दा की तलाश एवं गिरफ्तारी के लिये 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। जो कोई व्यक्ति फरार आरोपी प्रवीण पिता भागीरथ उइके को गिरफ्तार करेगा या करवायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकें, ऐसे सूचनाकर्ता को इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक हरदा का मान्य होगा।