Repairing damaged canalsHarda News

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर रबी सिंचाई वर्ष 2024-25 के लिये जल संसाधन विभाग द्वारा लगातार नहरों की साफ-सफाई एवं अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग हरदा डी.के. सिंह ने बताया कि कोटल्याखेड़ी माइनर ग्राम दूधकच्छ एवं पानतलाई के मध्य में 13.69 लाख रूपये की लागत से क्षतिग्रस्त पाईप लाईन हटाकर नये पक्के ढाचों का निर्माण एवं बायी तट मुख्य नहर की चैन कमांक 3443.53 से 3540.25 तक ग्राम फुलड़ी के पास क्षतिग्रस्त सी.सी लाइनिंग सुधार कर 48.71 लाख रूपये से नई सी.सी. लाईनिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

कार्यपालन यंत्री सिंह ने बताया कि सोनतलाई उपसंभाग के अंतर्गत 6.70 लाख रूपये की लागत से ग्राम रोलगांव, पहटगांव में 10 नग पक्के ढांचों का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। सोनतलाई नहर के हेड पर अतिरिक्त पाईप डालकर जल प्रवाह बढ़ाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। ताकि अंतिम छोर के ग्राम मसनगांव, कमताड़ा, कांकरिया आदि की माइनरों को आवश्यक जल प्रदाय उपलब्ध कराया जा सकें। इसी प्रकार माचक उपनहर में 15.57 लाख रूपये की लागत से क्षतिग्रस्त पुल पुलियाओं एवं खिरकिया नहर की चैन क्रमांक 74 से 13 किलोमीटर तक की नहर का गाद सफाई का कार्य प्रगति पर है। जंगल सफाई के लिये सभी अनुविभाग अंतर्गत सामरधा, कोटल्याखेड़ी नहर, रेवापुर, कुकरावद नहर, रोलगांव उपशाखा, मुख्य नहर, खिरकिया नहर पर कार्य प्रगतिरत है। उन्होने बताया कि जिले में नहरों के माध्यम से सिंचाई का कार्य 25 अक्टूबर से प्रस्तावित है। इससे पूर्व नहरों की साफ-सफाई एवं मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।