Harda News : नर्मदापुरम में आगामी 7 दिसम्बर 2024 को रीज़नल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में उत्पादकों के लिए डिस्प्ले एवं सेलिंग प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में उद्यमियों के उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने का अवसर मिलेगा। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री सचिन रोमड़े ने बताया कि यह कॉन्क्लेव डिवीज़नल आईटीआई, नर्मदापुरम में आयोजित होगा। इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए 3 x 3 मीटर का स्टॉल उपलब्ध कराया जाएगा। स्टॉल के लिए आवेदन करने के लिये पंजीकरण लिंक  https://invest.mp.gov.in/public-service/exhibitorev/narmadapuram-exhibitor-form है। उन्होने बताया कि जिन उद्यमियों के स्टॉल आवेदन का चयन होगा, उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए 2 दिसम्बर तक सूचित कर दिया जाएगा। श्री रोमड़े ने इच्छुक उद्यमियों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये लिंक के माध्यम से पंजीयन कराने का अनुरोध किया है।