Harda News : जिला शिक्षा केन्द्र के प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक बलवंत पटेल ने बताया कि मयूर ग्रामोदय स्कूल गोपालपुरा तहसील खिरकिया द्वारा निर्धारित मानको की पूर्ति नही करने पर इस विद्यालय की मान्यता निरस्त कर दी गई है। यह आदेश उत्तरवर्ती शैक्षणिक वर्ष 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा। उन्होने बताया कि इस स्कूल के संचालक को अपने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को 1 अप्रैल 2025 से पालको की सहमति लेकर अन्य नजदीकी विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु निर्देशित किया गया है।