Harda News : वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान जैव विविधता विषय पर जिला स्तरीय क्विज  प्रतियोगिता का आयोजन 21 अक्टूबर को किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जिले के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकते है। वन मण्डलाधिकारी श्री अनिल चौपड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विद्यालयों की टीमों का पंजीयन 15 अक्टूबर तक किया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी वन मण्डल कार्यालय या जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।