खुशियों की दास्ताँ
Harda News : ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत इन दिनों ‘जनकल्याण शिविर’ आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में गत दिनों नगर पालिका कार्यालय हरदा के परिसर में आयोजित शिविर में मजदूरों को संबल कार्ड वितरित किये गये। इन्हीं में से एक श्रमिक प्रतीक ने बताया कि वह मजदूरी करता है तथा पिछले कई दिनों से अपना संबल कार्ड बनवाने की सोच रहा था। तभी उसे मालूम चला कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों में नागरिकों के काम हाथोहाथ हो रहे हैं। यह सुनकर वह भी नगर पालिका आ गया और संबल कार्ड के लिये जनकल्याण शिविर में आवेदन दे दिया। कुछ ही देर में उसका कार्ड तैयार हो गया।
शिविर में प्रतीक के साथ-साथ प्रिया, कमलेश, भावना, नीशा, नीतू और सोफिया को भी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया और कलेक्टर आदित्य सिंह ने संबल कार्ड प्रदान किये। इसके साथ ही जनकल्याण शिविर में 2 नागरिकों को जन्म प्रमाण-पत्र तथा 2 अन्य को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति संबंधी आदेश प्रदान किये गये। इस जनकल्याण शिविर में शशांक मालवीय को 50 हजार रूपये, राहुल चौधरी व अक्षय पंवार को 20-20 हजार रूपये तथा बंटी बंजारा और मनीष मोरी को 10-10 हजार रूपये की मदद पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्रदान की गई। इस राशि से ये बेरोजगार युवा अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर आत्म निर्भर बन सकेंगे और अपने परिवार का पालन पोषण बेहतर तरीके से कर सकेंगे।