Beneficiaries of Pradhan Mantri Awas YojanaHarda News

Harda News : प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम 15 सितम्बर को आयोजित होगा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 15 सितम्बर को जमशेदपुर झारखण्ड में आयोजित कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीएम आवास योजना के 10 लाख हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम किश्त जारी करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश में 2 अक्टूबर 2023 के बाद पूर्ण हुए आवासों का गृह प्रवेश भी कराया जाएगा।

कलेक्टर सिंह ने जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देश दिये है कि पूर्ण हो चुके आवासों का सत्यापन करा लें तथा आवास पूर्णता प्रमाण-पत्र भी जारी किये जायें। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि हितग्राही को आवास के लिये चारों किश्त प्राप्त हो गई है। पूर्ण हो चुके प्रधानमंत्री आवासों में हितग्राहियों के गृह प्रवेश का कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाए और हितग्राहियों को इस कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से प्रधानमंत्री आवास की चाबियां सौंपी जाएं।

कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यक्रम में 2 अक्टूबर 2023 के बाद पूर्ण हुए आवासों को ही शामिल किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि गृह प्रवेश के लिये चयनित आवासों को योजना के तहत चारों किश्तें प्राप्त हो गई हो।