Harda news : शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा के मैकेनिकल विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों के द्वारा मेजर प्रोजेक्ट बनाया गया। मैकेनिकल विभागाध्यक्ष विकास भुमरकर ने बताया कि छात्रों ने कम लागत में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर बनाया जो बाजार के आधे दाम पर निर्माण किया गया। इसकी दक्षता बाजार में उपलब्ध वाहनों के लगभग बराबर है। वहीं एक ग्रुप ने खेतों में बीज बोने और दवाई स्प्रे साथ में करने की कम लागत में मशीन बनाई और सडक़ कों साफ करने की मशीन भी बनाई गई।