Polytechnic college student got campus selection in Aditya Birla companyHarda News

Harda news : पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा की मेकेनिकल ब्रांच के अंतिम वर्ष के छात्र रवि दवन्दे को आदित्य बिरला कंपनी में जाइनिंग के लिये ऑफर लेटर प्राप्त हुआ। ट्रेंनिंग प्लेसमेंट अधिकारी विकास भूमरकर ने बताया कि छात्र का आदित्य बिरला कंपनी में &.&0 लाख रूपये सालाना के पैकेज के साथ कैंपस सिलेक्शन हुआ है।