The Police Band performedHarda News

Harda News : मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व के तहत जिले में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को स्थानीय प्रताप टाकीज चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पुलिस बल के बैण्ड ने अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में पुलिस बैण्ड द्वारा देशभक्तिपूर्ण गीतों पर संगीतमय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, कलेक्टर आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।