Harda News : शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में बुधवार को सिग्मा इलेक्ट्रॉनिक पुणे के द्वारा कैंपस ड्राइव का आयोजित किया गया। ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी विकास भुमरकर ने बताया कि इस कैम्पस ड्राइव में विभिन्न जिलों से डिप्लोमा मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल के 112 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमे से 84 विद्यार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान हुए। भुमरकर ने बताया कि ये इस सत्र की दूसरी कंपनी है, इससे पहले संस्था के 11 छात्रों का चयन हाईटेक नेक्स्ट इंजीनियरिंग एण्ड टेलिकॉम प्रायवेट लिमिटेड में चयन हो चुका है।