Harda news : लोकसभा निर्वाचन के लिए मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में 4 जून को सुबह से शुरू हो जाएगी। मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों नागाराजू सी. और शाजी ए. ने पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर मतगणना के लिए की जा रही तैयारियो का जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गोडा भी उनके साथ उपस्थित थे। प्रेक्षकों ने इस दौरान मतगणना कक्ष व मीडिया सेंटर भी देखा। इससे पूर्व दोनों प्रेक्षकों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह से कलेक्ट्रेट मे मुलाकात कर मतगणना तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।