Harda News : हरदा जिले के ग्राम जिजगांवखुर्द निवासी मुरलीधर पिता शिवप्रसाद द्वारा अपनी भूमि सामुदायिक स्वास्थ भवन के निमार्ण के लिए दान कर मानवता की मिसाल पेश की। ग्राम जिजगांवखुर्द में सामुदायिक स्वास्थ भवन निमार्ण के लिए भूमि की आवश्यकता थी, जब ये खबर जिजगांवखुर्द निवासी मुरलीधर पिता शिवप्रसाद को पता चली तो उन्होंने खुशी-खुशी अपनी जमीन सामुदायिक स्वास्थ भवन के निमार्ण के लिए दान कर दी।
उन्हे अपनी जमीन दान करके खुशी है, कि यहां पर सामुदायिक स्वास्थ भवन बनेगा जिससे उनके गांव वासियों को गांव में ही स्वास्थ सुविधा मिल पाएगी और ग्राम वासियों को इलाज के लिए दुर नहीं जाना पढ़ेगा।
जिले के ग्राम जिजगांवखुर्द निवासी मुरलीधर पिता शिवप्रसाद पाटील द्वारा हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर अपने स्वामित्व की भूमि जिसका खसरा नम्बर 190 एस रकबा 0.1010 हैक्टेयर है।
हरदा कलेक्टर को उक्त भूमि का दान पत्र सौपकर ग्राम में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कराये जाने हेतु दान की गई। हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा मुरलीधर पाटील द्वारा किए गए कार्य की सराहना की एवं पुष्पमाला पहनाकर उनका सम्मान किया।
इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, रामविलास पटेल, कन्हैयालाल धनगर, रजत शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।