Harda News :हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन अशासकीय संकल्प की सूचना में यह प्रस्ताव रखा गया कि हरदा जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन से मात्र 30 किलोमीटर दूर जबलपुर इंदौर व्हाया बुदनी रेलवे लाइन संदलपुर से होकर निकल रही है। जिसे हरदा से संदलपुर तक जोड़ा जावे। उक्त रेलवे लाइन के जुडऩे से हरदा सहित आसपास के अन्य जिले और तहसीलों को फायदा होगा। इंदौर से सीधे कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, सोमनाथ आदि से यात्रियों का सीधा जुड़ाव होगा।

हरदा से संदलपुर 30 किलोमीटर के मार्ग में नर्मदा नदी पर मात्र एक पुल बनाना होगा। इस रेलवे लाइन के जुड़ जाने से हरदा शहर व आसपास के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षण संस्थान इंदौर में अध्ययन करने, व्यापारियों को अपने व्यवसाय इंदौर के मुख्य व्यावसायिक केंद्र से जुडऩे व किसानों को अपनी फसल की उपज इंदौर शहर की बड़ी मंडियों में पहुंचाने में सुविधा होगी। हरदा विधायक द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव को विधानसभा सदन में सर्व सहमति से पास कर केंद्र सरकार को स्वीकृति हेतु भेजा गया है।

इसके अतिरिक्त हरदा विधायक द्वारा सदन में हरदा जिला अंतर्गत हरदा मगराधा सडक़ मार्ग पर ग्राम बैरागढ़ और ग्राम रहटाखुर्द के बीच, ग्राम कनारदा और ग्राम बालागांव के बीच ग्राम बालागांव और ग्राम बून्दडा के बीच पडऩे वाली नदियों पर जर्जर हो चुकी पुलियाओं के नवीन निर्माण कार्य कराए जाने, हरदा एवं खिरकिया ओवरब्रिज निर्माण कार्य कराए जाने, हरदा जिला अंतर्गत ग्राम अबगांवकला भैरोपुर मार्ग दाना बाबा के पास से नहर के रास्ते होकर ग्राम भुन्नास तक सडक़ मार्ग निर्माण कार्य कराए जाने एवं सुल्तानपुर वेयरहाउस में की गई खराब अनाज खरीदी की जांच कराई जाकर दोषियों पर कार्यवाही की जाने की मांग की गई।

Leave a Reply