MLA Dr. Dogne inaugurated Panchayat BhawanHarda News

Harda News : विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के अथक प्रयासों व मांग पर म.प्र. सराकर द्वारा हरदा जिले के खिरकिया ब्लाक की भवन विहिन ग्राम पंचायत नीमखेड़ामाल, लोनी, नीमसराय, भवरदीमाल, खेड़ीमाल, जूनापानी भवरदी में नवीन भवन निर्माण कार्य हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए 37.49 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई थी।

जिसकी आधिकारिक सूचना पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने को विधानसभा के दौरान पत्र प्रेषित कर दी गई। उक्त 06 ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा किया गया।

हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा अपने उद्धबोधन में कहा की मैं क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयास करता रहूँगा हरदा विधानसभा के जटिल समस्याओं को क्षेत्र की जनता के प्रतिनिधि के रूप में विधानसभा एवं म.प्र. सरकार के समक्ष रखकर अति शीघ्र निराकरण कराने का प्रयास करूगां और अपने इस कार्यकाल में आप सभी के समर्थन और आपके साथ मिलकर हरदा विधानसभा क्षेत्र के विकास की नई इबारत लिखूंगा।

इस अवसर पर खिरकिया जनपद अध्यक्ष श्रीमती रानू पटेल, जनपद उपाध्यक्ष खिरकिया मोहन सोलंकी, जनपद उपाध्यक्ष हरदा गौरीशंकर शर्मा, विधायक प्रतिनिधि दशरथ पटेल, राहुल पटेल, शंकर सिंह सोलंकी, सुरेंद्र विश्नोई, सरपंच रीना मावास्कर, सुशीला गिनारे, आरती कुमरे, गीता बाई राजपूत, जितेन्द्र कुमरे, सुनील विश्नोई, प्रेम नारायण राजपूत, कमलेश राजपूत, मनोज राजपूत, गोलू राजपूत, नितिन मीणा, पंकज विश्नोई, रोहित बद्येल, रामभरोस मीणा, तुलसीराम मीणा, गंगावीशन मीणा, शिवनारायण मीणा, मुकेश राजपूत, राजू विश्नोई, जगदीश ठाकुर, गंगाराम राजपूत, हुकुम राजपूत, मोहन ठाकुर, मंसाराम ठाकुर, गुलाब सिंह गिन्नारे, गोविन्द सिंह राजपूत समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित थे।