Overloaded dumper seizedHarda News

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कार्यवाही लगातार जारी है। जिला खनिज अधिकारी आर.पी. कमलेश ने बताया कि मंगलवार को खनिज अमले द्वारा हरदा मे जांच के दौरान सिविल लाइन थाना हरदा के पास डम्पर क्रमांक एमपी 47 जी 1127 की जांच की गई। जांच के दौरान डम्पर द्वारा 20 एमएम गिट्टी का परिवहन किया जाना पाया गया। डम्पर चालक पन्नालाल पिता मांगी लाल निवासी कुसिया तहसील हंडिया से पूछताछ करने पर अभिवहन पास पाया गया किन्तु गिट्टी का ओव्हरलोड होने से डम्पर जप्त कर थाना सिविल लाइन हरदा मे खड़ा किया गया। कमलेश ने बताया कि प्रकरण में मध्य प्रदेश गौण खनिज नियमों के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।