to farmers for kharif cropHarda News

Harda News :  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कार्यालय उपसंचालक कृषि कार्यालय के सभाकक्ष में बीमित किसानों को खरीफ वर्ष 2024 की पॉलिसी वितरण ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ‘‘ का शुभारंभ कृषि स्थाई समिति के सभापति ललित पटेल, उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास संजय यादव तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. मुकेश बंकोलिया ने किसानों को पॉलिसी वितरण कर किया। कार्यक्रम में सहायक संचालक कृषि अखिलेश पटेल, डॉ. भागवत सिंह, रामकृष्ण मंडलोई, कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री दुर्गा निगवाल, बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक लोकेश सैनी, तहसील प्रतिनिधि तथा किसान भाई उपस्थित थे।

उप संचालक यादव ने बताया कि मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 7 अक्टूबर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ वर्ष 2024 की पॉलिसी का वितरण बीमा कंपनी प्रतिनिधि व कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा किया जायेगा।