mental health eventHarda News

Harda News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया में शुक्रवार को जिला अस्पताल के डॉ. शैलेंद्र ठाकुर, मनोरोग चिकित्सक डॉ. शिवांगी, बीएमओ डॉ. राम सोनी, और उनकी टीम द्वारा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 60 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान अनिद्रा, अवसाद, एंजायटी एवं नशे की प्रवृत्ति के कारणों एवं उनसे बचाव के उपाय के बारे में जानकारी देते हुए नागरिकों को योग, प्राणायाम एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की सलाह दी गई। शिविर में 22 हितग्राहियों की आभा आईडी भी बनाई गई।