Harda News : हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग हरदा द्वारा सोमवार को मैराथन दौड़ अयोजित की गई। अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा एवं जिला शिक्षा अधिकारी डी. एस. रघुवंशी ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होने उपस्थित लोगों को ‘हर घर तिरंगा’ से संबंधित शपथ भी दिलाई। जिला खेल समन्वयक सलमा खान ने बताया कि यह मैराथन दौड़ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा से प्रारंभ होकर, अम्बेडकर चौक, सब्जी मंडी, प्रताप चौक, सिंधी कॉलोनी से होती हुई उत्कृष्ट विद्यालय में सम्पन्न हुई।