Life is precious, people should not risk their lives by crossing railway tracks.Harda News

आज इंसान की जिंदगी इतनी भागमभाग बाली हो गई है इंसान हर काम के लिए शाट कट आपनाना चाहता है। लेकिन शट कट अपनाने की ये आदत कभी कभी इंसान की जिंदगी पर भारी पड़ जाती हैं। इंसान आपनी एक गलती की वजह से आपनी जान गवा देता है। पीछे छोड़ जाता हैं आपना रोता बिलखता परिवार। आँखों में आसूं गम के सागर मे डुबी कई जिन्दगियां….
हरदा रेल्वे स्टेशन पर आप इस तरह का नजारा रोज देख सकते है। अब तो ये आम बात हो गई हैं। लोग बेपरवाह आपनी जान जोखिम में डालकर आपको रेल्वे लाईन पार करते हुए मिल जाएंगे। ऐसा नहीं है बस एक अकेला इंसान ही आपको लाईन पार करते हुए मिलेंगे वल्कि फैमिली के साथ वाले भी ऐसा करते हैं, साथ में छोटे बच्चे भी है। भारी समान भी है। फिर भी लोग रेल्वे लाईन पार करके ही जाना पंसद करते हैं। और अपनी आपनें परिवार की जान जोखिम में डालते हैं। ऐसा लगता है यात्रियों फुट ब्रीज का उपयोग करना आपनी शान के खिलाफ समझते हैं।
जब हरदा रेल्वे स्टेशन पर किसी गाड़ी का स्टाफ होता है तो इस के बाद का नजारा हेरान कर देने वाला होता है। गाड़ी रूकते ही लोग रेल्वे लाईन क्रास करने लगते हैं। फुट ब्रीज उपयोग कोई नहीं करता है।
हरदा रेल्वे स्टेशन पर इस तरह का नाजार आप रोज देख सकते है आऐ दिन लोग आपनी जान गवा देते है उन्हे पता है कि उनके पिछे उनका परिवार है फिर भी जल्द बाजी के चक्कर में अपनी जान जोखम में डालते है। एक यात्री को देख दुसरे यात्री भी शाटकट अपनाते है और ऐसे मे आपनी जान गवा देते है अपना परिवार रोता बिल्लाखाता छोड़ जाते है।
रेल्वे कानून म़े रेल्वे पटरी पार करना जुर्माना है फिर भी यात्री नहीं मानते है रेल्वे पुलिस आर पी एफ एवं जी आर पी को इन यात्री पर कानूनी कार्यवाही करना चाहिये, जब भी कोई सबारी गाड़ी स्टेशन पर रूकती है तब पुलिस स्टाफ को इस और ध्यान रखना चाहिए आऐ दिन इस तरह कि घटना सुनने को अखवारो चैनलो सोशल मीडिया मिलती रहती है फिर भी रेल्वे आधिकारी को इसकी कोई परवाह नहीं है जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिये।
यात्रियों से हम अपील करते रेल्बे के फुट ब्रीज का इस्तेमाल करे आपनी जान कि हिफाजत करे। यहां बहुत अनमोल है आपके साथ आपका परिवार है।
अगर आप भी रेलवे लाइन गलत तरीके से पार करने की कोशिश करते हैं, तो आप पर रेलवे की धारा 147 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसमें आपको 6 महीने की जेल या 1 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। आपको एक साथ दोनों सजा भी मिल सकती हैं।
वह यात्री जो इस तरह गलत तरीके से रेलवे पाटरी क्रास करते है उन पर जुर्माना एव सजा हो सकती है
अगर आप भी रेलवे लाइन गलत तरीके से पार करने की कोशिश करते हैं, तो आप पर रेलवे की धारा 147 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसमें आपको 6 महीने की जेल या 1 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। आपको एक साथ दोनों सजा भी मिल सकती हैं।
रेल्वे फुट ब्रीज बाना आवारा कुत्तों का डेरा
रेल्वे यात्रियों फुट ब्रीज का उपयोग नहीं करते हैं। इसका एक बहुत बड़ा कारण रेल्वे फुट ब्रीज पर आवारा कुत्तों का आतंक भी है। आवारा कुत्ते रेल्वे फुट ब्रीज की सिढ़ीयो के दोनों तरफ सोएं रहते हैं। जिसकी वजह से कोई भी यात्री आपनी फैमिली के साथ फुट ब्रीज पे से होकर जाने से डरते हैं। कहीं बच्चों या किसी बुजुर्ग को कुत्ते ने काट लिया तो भागने का रास्ता भी नहीं है। बुजुर्ग और माहिला तो फुट ब्रीज पे से होकर जाने मे डरती है।
रात के वक्त फुट ब्रीज से गुजरना खतरे से खाली नहीं
हरदा रेल्वे स्टेशन का फुट ब्रीज रेल्वे स्टेशन के लास्ट कोने पर बना हुआ है। इस करण रात के वक्त या दिन में जब रेल्वे स्टेशन सुना हो तो फुट ब्रीज का उपयोग करना बुजुर्गों और माहिलाओं के खतरे से खाली नहीं है। एक तो कुत्तों का आतंक का खतरा रहता है। दुसरे कुछ असामाजिक तत्व के लोग भी फुट ब्रीज पर डेरा डाले रहते है। शराबी भी फुट ब्रीज पर सोए रहते हैं। जिसकी वजह माहिलाएं फुट ब्रीज से जाने से डरती है।
रेल्वे को करना होगा यहां सुधार
अगर रेल्वे चाहती हैं कोई भी यात्री रेल्वे लाईन क्रस ना करें तो रेल्वे लाईन क्रस करने वालों पर रेल्वे के कानून के हिसाब से जुमार्ना लागना चाहिए। और सजा का भी प्रावधान होना चाहिए। साथ मे फुट ब्रीज पर सुरक्षा के पुरे इंतजाम होने चाहिए। आवारा कुत्तों को फुट ब्रीज पे से हटाया जाए। फुट ब्रीज पर रात हो या दिन एक सुरक्षा गार्ड गस्त करता रहे ताकि फुट ब्रीज से असामाजिक तत्व का आतंक खतम हो।
रेल्वे लाईन क्रस करना एक बहुत बड़ी समस्या है। लेकिन यात्री और रेल्वे स्टाफ मिलकर साहयोग करें तो इस समस्या को आसानी से हल किया जा सकता है। जिससे वक्त से पहले जाने वाली कई जिन्दगियां बच जाएगी। कई परिवार बिखरने से बच जाएंगे

Report

अस्पाक अली