Harda News : जिला परिवहन कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत लर्निंग लायसेंस शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी राकेश अहाके ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत 19 दिसम्बर को शासकीय आईटीआई महाविद्यालय हरदा में लर्निंग लायसेंस बनाने के लिये शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में शासन की योजना अनुसार महिला आवेदकों के निःशुल्क व पुरूष आवेदकों के शासन द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर लर्निंग लायसेंस बनाये जायेंगे।