College Level Admission in PolytechnicHarda News

Harda News : डिप्लोमा इंजीनियरिंग काउंसलिंग के केन्द्रीकृत चरण के बाद रिक्त रह गई सीटों पर प्रवेश के लिये संस्था स्तर पर प्रवेश की कार्यवाही के लिये समय सारणी जारी की गई है। प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा ने बताया कि कॉलेज लेवल काउंसलिंग के प्रथम चरण के बाद महाविद्यालय में सिविल इंजीनियरिंग की 42, मेकेनिकल इंजीनियरिंग की 31, इलेक्ट्रीकल की 15 तथा कम्प्यूटर साईन्स की कुल 22 सीटें रिक्त है। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिये एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर सीएलसी द्वितीय राउण्ड के लिये रजिस्ट्रेशन 15 सितम्बर रात्रि 10 बजे तक किया जा सकेगा। द्वितीय चरण के लिये काउंसलिंग 15 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे से आयोजित की जाएगी।

प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा ने बताया कि शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में डिप्लोमा इंजीनियरिंग में शत प्रतिशत प्रवेश के लिए शासन के निर्देश अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी के समन्वय से जिले के सभी स्कूलों में प्रवेश की जानकारी दी गयी एवं उत्कृष्ट स्कूल में प्रेवश प्रभारी विकास भुमरकर द्वारा छात्रों और शिक्षकों को प्रवेश संबंधी जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए 10वी और आईटीआई पूर्ण कर चुके छात्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से पंजीयन कर सस्था में 15 सितंबर को प्रात: 10.30 बजे उपस्थित हो सकते है।