Housing under Pradhan Mantri Awas YojanaHarda News

Harda News : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ऐसे परिवार जिनके नाम आवास योजना की स्थाई प्रतीक्षा सूची में शामिल नही है, ऐसे परिवारों के नाम जोड़ने के लिए आवास प्लस सर्वे प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस सर्वे अंतर्गत 31 मार्च 2025 तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

उन्होने बताया कि आवेदक अपनी ग्राम पंचायत में जाकर संबंधित सचिव अथवा ग्राम रोजगार सहायक के माध्यम से अपना नाम आवास प्लस 2024 की प्राथमिकता सूची में जुड़वा सकता है। इसके अलावा आवेदक स्वयं के मोबाइल से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की बेबसाइट https://pmayg.nic.in/infoapp.html पर जाकर ‘‘डाउनलोड द लेटेस्ट एप वर्जन ऑफ द आवासप्लस 2024 सर्वे फ्राम द पीएमएवाय-जी वेबसाइट अथवा प्ले स्टोर से आधारफेस आरडी एप डाउनलोड कर मोबाइल से सर्वे में आधार दर्ज करते हुए फेस अथेंटिकेशन के माध्यम से अपना नाम आवास प्लस में जोड़ सकते है। कलेक्टर सिंह ने बताया कि आवास प्लस योजना ग्रामीण में नाम जोड़ने के लिये पति-पत्नि का आधार कार्ड व जॉबकार्ड आवश्यक है।