Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 AdmissionHarda News

Harda News : जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 टी में प्रवेश हेतु परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय हरदा ने बताया कि यह परीक्षा जिले के 10 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा में शामिल होने के लिये सीबीएसई द्वारा प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके है। उन्होने बताया कि विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र https://nvs.gov.in अथवा https://cbseitems.ricl.gov.in/nvs/AdminCard/AdminCard पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्म तारीख भरकर साइन इन विकल्प पर क्लिक कर निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है।

Leave a Reply