जन अभियान परिषद, हरदा जिला समन्वयक जी के निर्देशन में गीता जयंती मनाई गई। नवांकुर, संस्थाओं के द्वारा ग्रामीण आदिवासी स्कूल, लफागढाणा में जाकर बच्चों के बीच यह जयंती मनाई गई। उपस्थित छात्र छात्रों को भगवत गीता की बारे में जानकारी प्रदान की। युवा उपभोक्ता कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष संजय गंगराड़े ने कहा कि छात्र-छात्राओं को भगवत गीता में लिखे गए उद्देश्यों को पढक़र अपने जीवन में ग्रहण करना चाहिए।
भगवत गीता में लिखी गई बातें धर्म के प्रति प्रेम आस्था का प्रतीक है, हम सबको अपने घरों में यह ग्रंथ रखना चाहिए एवं उसकी पूजा नित्य दिन करना चाहिए एवं प्रत्येक अध्याय का पाठ भी हमें करना चाहिए। भगवत गीता में श्री कृष्ण जी ने कहा है हमें सिर्फ अपने कर्म करना चाहिए फल की चिंता नहीं जैसा हम कर्म करेंगे वैसा हमें फल प्राप्त होगा। छात्र-छात्राओं से भगवत गीता के बारे में सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रशन किए गए। सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा सभी प्रश्नों के जवाब दिए।
यह कार्यक्रम ग्राम जन अभियान परिषद की चयनित संस्था सुसंगती संस्थान से महेंद्र राजपूत छीपाबड़, मांचक सेवा समिति से, हरिओम गुर्जर, युवा उपभोक्ता कल्याण समिति के सदस्य शिक्षकगण ग्रामवासी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।