Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर सभा कक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की अंर्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी संजय त्रिपाठी ने 1 से 30 सितम्बर तक मनाये जा रहे पोषण माह अंतर्गत विभिन्न विभागों से समन्वय कर सहयोग से आंगनबाडी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के संबंध में सभी अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया तथा सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।