Inspected the under construction culvert and gave instructions to rectify the technical errorHarda News

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने ग्राम रोलगांव के पास निर्माणाधीन रपटे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने सेतू विकास निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस रपटे से बड़े वाहनों के आवागमन में परेशानी आ रही है क्योंकि रपटे का स्लोप ठीक नहीं है। उन्होने रपटे में तकनीकी त्रुटि सुधार कर शीघ्रता से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश सेतू निगम के अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सुभाष पाटिल भी मौजूद थे।