"Our toilet - our honour"Harda News

Harda News :  विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सविता झानिया ने बताया कि आज से ‘‘हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’’ अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनजातीय कार्य विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, कृषि, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, नगरीय प्रशासन विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती झानिया ने अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि इस अभियान के तहत 20 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक ‘‘रिपेयर, रिस्टोर व रिफाइन की थीम पर सुधार योग्य व्यक्तिगत शौचालयों व सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की मरम्मत, ‘‘हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’’ के तहत स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान महाविद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्रों व ग्रामों में स्वसहायता समूह के द्वारा शौचालय निर्माण व स्वच्छता से संबंधित ‘‘महिला चौपाल’’ का आयोजन किया जाएगा।

साथ ही आगामी 1 से 9 दिसम्बर तक ‘‘ शौचालय संवारे, जीवन निहारें’’ की थीम पर गांव में स्वच्छता से संबंधी रंगोली प्रतियोगिता, सफाई मित्रों का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। सीईओ श्रीमती झानिया ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे जब भी ग्रामीण क्षेत्र के निरीक्षण के लिये जायें तो गांव में पेयजल और शौचालय उपलब्धता के बारे में ग्रामीणों से जानकारी लें और इस संबंध में जो भी समस्या हो, वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान में लाएं ताकि उसका निराकरण किया जा सके।