Harda News : शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश अनुसार नियमित इंडस्ट्री इंटरेक्शन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिससे छात्रों को ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार और स्टार्ट अप के बारे में जानकारी मुहैया कराई जाए। ताकि स्वरोजगार में स्टार्ट अप को बढ़ावा मिल सकें। जो छात्र अगर शासकीय नोकरियों कि जगह अपना खुद का स्टार्ट अप शुरू करना चाहे तो उन्हें स्टार्ट अप के शुरू करने में कोई परेशानी न आए। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि गुरूवार को प्रेरण कार्यक्रम के तहत शहर के उद्योगपति धवल अग्रवाल ने छात्रों को स्टार्ट-अप और शासन के द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया ।