Harda News : गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के सहकारिता तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग का हरदा आगमन हुआ। इस दौरान प्रभारी मंत्री सारंग ने नगर पालिका कार्यालय परिसर में स्थित शहीद गैलरी का अवलोकन किया और शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिय़ा, उपाध्यक्ष अंशुल गोयल एवं पार्षदगण ने प्रभारी मंत्री सारंग का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार सहित नगर पालिका के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री सारंग ने इस अवसर पर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।