Harda News : भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर के विद्यार्थियों के दल ने हरदा जिले की ग्राम पंचायत आमासेल, जूनापानी, आमसागर और फुलड़ी का दौरा कर वहां ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्वसहायता समूहों की गतिविधियों का अवलोकन कर जानकारी ली। इस दौरान विद्यार्थियों ने समूह की महिलाओं द्वारा की जा रही फूलों की खेती देखीं। महिलाओं ने इस दौरान अपने अनुभव विद्यार्थियों से साझा किये। इससे पूर्व भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर के इन विद्यार्थियों को सोमवार को कलेक्टर आदित्य सिंह और जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया से जिला पंचायत के सभाकक्ष में भेंट की।