Harda News : उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जलगंगा संवर्धन कार्यक्रम के तहत बुधवार को एक दिवसीय उद्यानिकी कार्यशाला का आयोजन तहसील खिरकिया के ग्राम चारूवा में किया गया। कार्यशाला में किसानों को जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत जल की उपयोगिता तथा ड्रिप-स्प्रिंकलर तकनीक से पानी की बचत कर खेती करने के तरीके के बारे में बताया गया।

इस दौरान उद्यानिकी अधिकारी महेन्द्रसिंह लोवंशी एवं गंभीरसिंह जाट ने विभाग में संचालित उद्यानिकी योजनाओं प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, राष्ट्रीय कृषि सिंचाई योजना ‘पर ड्रॉप मोर कॉप’ तथा अन्य उद्यानिकी योजनाओं में दी जाने वाली सहायता तथा किसान पंजीयन व योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यशाला में जिला रिर्साेस पर्सन संतोष मलाजपुरे ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत खाद्य प्रसंसकरण इकाई की स्थापना, डीपीआर तैयार करने, बैंक लोन स्वीकृत कराने की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी टी.आर. चौहान ने पानी बचाओ, नरवाई न जलाने तथा कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी उपस्थित किसानों को दी। कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच माखनसिंह सौलंकी भी मौजूद थे।