Homeguards provide blankets, fruits and biscuits to old-age homesHarda News

Harda News :  मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के अवसर पर होमगार्ड परिवार हरदा द्वारा डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड मयंक कुमार जैन के मार्गदर्शन में वृद्धाश्रम में 30 वृद्धजनों को कम्बल, बिस्किट, फल वितरित किए गए। वृद्धजनों ने होमगार्ड परिवार का आभार प्रकट करते हुए आशीर्वाद दिया एवं भविष्य में भी नेक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर होमगार्ड विभाग की कम्पनी कमाण्डेंट श्रीमती रक्षा राजपूत,  दीपक ठाकुर, भारमल यादव एवं होमगार्ड जवान चंद्रपाल तोमर, शैलेन्द्र परमार, सत्येंद्र शर्मा, संजय पटेल, कमलेश माली मौजूद रहे।