Holiday will not have any effectHarda News

Harda News : मध्यप्रदेश शासन आमजनता के सहयोग के लिए हमेशा कार्य करती आई है। शासन की तरफ से आमजनता को राहत पहुंचाने का एक बड़ा फैसला किया गया है। अब मध्यप्रदेश पंजीयन कार्यलय शनिवार को भी खुले रहेगें। यह फैसला जनसामान्य को अपने दस्तावेजों के पंजीयन कराने के लिए अधिक सुविधा देने के लिए लिया गया है।

महानिदेशक पंजीयन मध्यप्रदेश ने आदेश जारी किए हैं कि जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने, और शासन के राजस्व को ध्यान में रखते हुए फरवरी माह में शनिवार सार्वजनिक अवकाश के दिन 22 फरवरी को भी पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे। सभी जिला पंजीयको को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिला मुख्यालय पर स्थित अपने कार्यालय के साथ-साथ उप पंजीयक कार्यालय भी शनिवार 22 फरवरी को शासकीय कार्य के लिए खुला रखें।