Harda got the gift of another train stop,Harda News

Harda News : हरदा कोटा अकोला नांदेड़ बीकानेर और जयपुर जाने के लिए हरदा में ट्रेन स्टाप 12 जनवरी से शुरू किया गया है। हरदा को नये ट्रेन स्टाप मिलने से बहुत फायदा होगा। ये हरदा वासियों के लिए खुशी की बात है।

अब डायरेक्ट इन सीटियों तक पहुंचा जा सकेगा। जिसमें जयपुर और कोटा तक हरदा वासियों पहुंच से हरदा वासियों को काफी फायदा होने की संभावना है। जयपुर से हरदा तक पहुंच से हरदा में व्यापारिक लाभ पहुंचेगा। तो कोटा तक जाने का रास्ता आसान होने से मेडिकल और इंजीनियरिंग फील्ड में आपना करियर बनाने का सापना रखने वाले स्टूडेंट को फायदा मिल सकता है।

क्योंकि कोटा अपने आप में मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेस की कोचिंग लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां से सफलता का आंकड़ा भी काफी ज्यादा है। कई बार यहां के स्टूडेंट की ऑल इंडिया रैंक फस्ट आई है। इसलिए कोटा को भारत की कोचिंग राजधानी कहा जाता है। इस लिए हरदा से कोटा पहुंचना आसान होने से हरदा के स्टूडेंट को अपना फयूचर सेव करने का एक सुनहेरा मौका मिल सकता है।

नांदेड़, अकोला, हरदा, कोटा, जयपुर, बीकानेर की डायरेक्ट ट्रेन शुरू की गई है। कोटा अकोला नांदेड़ जयपुर बीकानेर वाले के लिए हरदा से डायरेक्ट ट्रेन 12 जनवरी से हरदा रुकेगी। ट्रेन नंबर है 07053 काचीगुड़ा बीकानेर ट्रेन है।

जो अब नांदेड़ से अकोला होते हुए हरदा और हरदा से भोपाल नागदा होते हुए कोटा और कोटा से जयपुर और जयपुर से बीकानेर डायरेक्ट ट्रेन शुरू की गई है।

अब हरदा से अकोला के लिए डायरेक्ट ट्रेन शुरू और इसी ट्रेन से आप नांदेड़ जा सकते है। यही ट्रेन हरदा से भोपाल और नागदा कोटा और जयपुर से बीकानेर जायेगी। हरदा से अकोला और कोटा वाले के लिए यहां अच्छी ट्रेन है। इससे डायरेक्ट यहां पहुंचा जा सकेगा।

नांदेड़ से यह ट्रेन 12 जनवरी को सुबह 4 बजे नांदेड़ से निकली थी और अकोला यह 10.55 को पहुंची और हरदा शाम 4.40 को पहुंची और भोपाल यह 8.30 को पहुंचेगी और कोटा सुबह 3.35 को पहुंचेगी और जयपुर सुबह 7.30 बजे पहुंचेगी और बीकानेर यह सुबह पहुंच जाएगी।
हरदा से भोपाल से जयपुर टेन का स्टाप शाम 4.40 हरदा रहेगा।