Harda district is “Number 1 in the state” with “A” ratingHarda News

Harda News :  प्रदेश स्तर पर सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के मामले में प्राप्त 85.6 वेटेज स्कोर प्राप्त कर हरदा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि 1 से 30 नवम्बर के बीच प्राप्त “शिकायतों के निराकरण” की प्रगति के आधार पर शासन स्तर से जिलेवार रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें हरदा जिले को ‘ए’ रेटिंग प्राप्त हुई है। उन्होने बताया कि द्वितीय स्थान पर 84.9 वेटेज स्कोर के साथ शाजापुर जिला रहा है तथा 84.66 वेटेज स्कोर के आधार पर सागर जिला तृतीय स्थान पर रहा है। इस उपलब्धि के लिये कलेक्टर सिंह ने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply