Harda News : अनुसूचित जाति कल्याण विभाग संभागीय उपायुक्त मुख्यालय पर संचालित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 वीं प्रवेश के लिये परीक्षा अब 2 मार्च रविवार को आयोजित की जावेगी। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग डॉ. कविता आर्य ने बताया कि जिले में ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शासकीय अम्बेडकर हायर सेकेण्ड्री स्कूल हरदा में प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। जिला संयोजक डॉ. आर्य ने बताया कि पूर्व में यह परीक्षा 18 फरवरी को आयोजित की जानी थी।