Harda News : बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत हरदा जिले में महिला सशक्त वाहिनी कक्षा आयोजित कर बेटियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिये प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी क्रम में गुरूवार को जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बालिकाओं को एमपीपीएससी परीक्षा के तीन चरण प्री, मेंस एवं इंटरव्यू की तैयारी के लिये उपयोगी जानकारी दी। इस दौरान उन्होने उपस्थित छात्राओं को शीत ऋतु में होने वाली बीमारियों से बचने के संबंध में उपयोगी सलाह भी दी।