Free disease diagnosis camp completedHarda News

Harda News : आयुष ग्राम बिच्छापुर द्वारा गुरूवार को जिले के ग्राम गाडरापुर में निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि शिविर में होम्योेपैथी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रोग अनुसार सलाह एवं उपचार किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को ‘प्रकृति’ एप के बारे मे जानकारी दी तथा उनके प्रकृति परीक्षण किए। शिविर में आहार-विहार, दिनचर्या-ऋतुचर्या एवं योग-प्राणायाम के बारे में जानकारी प्रदान की गई।