Harda News : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा म.प्र. खेल पुरस्कार-2025 अंतर्गत एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी एवं लाइफ-टाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिये ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई, 2025 तक आमंत्रित किये जा रहे हैं। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री उमा पटेल ने बताया कि पुरस्कार के लिये पात्रता, पुरस्कार राशि एवं अन्य शर्तें विभागीय वेबसाइट http://dsywmp.gov.in/ पर उपलब्ध हैं। इच्छुक आवेदक विभागीय वेबसाइट पर दी गई लिंक https://anudan.dsywmp.gov.in/ अथवा प्ले-स्टोर से खेल और युवा कल्याण के ‘‘अनुदान’’ एप डाउनलोड करके भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पंजीयन क्रमांक अंकित आवेदन की प्रति के साथ खेल प्रमाण-पत्र एवं अन्य अभिलेख की छायाप्रति संबंधित जिले के जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय या फिर संचालनालय खेल और युवा कल्याण, टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में 31 जुलाई, 2025 तक जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन-पत्र खेल पुरस्कार के लिये मान्य नहीं किये जायेंगे।