Harda news : बारिश के मौसम में मौसमी बिमारियों का खतरा बड़ जाता है। दुषित खाद्य समाग्री के सेवन से उल्टी दस्त और अन्य बिमारियों हो सकती है। इसलिए खाद्य एवं औषधी विभाग के दल ने टिमरनी के बाबूजी किराना से पोहा, बैकिंग पावडर व बैकिंग सोडा, गजानन डेयरी से पेड़ा, कुंदा, बर्फी व नमकीन, राज भोजनालय से दाल, चावल, सब्जी तथा राजकुमार गुप्ता से गूंजे, समोसे व जलेबी के सैंपल लिए।
बारिश के दिनों में मक्खियों और कीड़ो का प्रकोप बड़ जाता है इसलिए खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने दुकानदारों का खाद्य समाग्री ढांककर रखने के निर्देश दिये है। मक्खियों के बैठने से खाद्य समाग्री दुषित हो जाती है जिससे बिमारियों के फैलने का आंदेशा बड़ जाता है। अत: खाद्य विभाग के अधिकारियों ने खाद्य समान का ढांककर बेचने के निर्देश दिए है।
दुकानदारों का एक्सपायरी डेट के समान न बेचने और न ही खाद्य प्रदार्थ में न डालने की सलाह दी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र कांबले ने बताया कि सैंपल जांच के लिये खाद्य परीक्षण प्रयोग शाला भेजा जायेगा तथा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेंगी। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश्री ज्योति बंसल भी उपस्थित थी।