Harda news : खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूने लिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र कांबले ने बताया कि इस दौरान रहटगांव के वरुण स्टोर से मूंगफली दाने, चावल, तुअर दाल और मसूर दाल तथा अन्नपूर्णा किराना से नमकीन के दो सेंपल, चना मसाला व रायता मसाला के सेंपल लिए गये। इसी प्रकार हरदा के गुजराती स्वीट से पेड़े और बेसन के लड्डू के सैंपल लिए गये। सैंपल जांच के लिये खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जायेंगे तथा रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश्री ज्योति बंसल उपस्थित थी।