9 shops were fined Rs 1600 under the COTPA ActHarda news

Harda news : तम्बाकू उत्पाद की विक्री पर नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने आईटीआई के आसपास के क्षेत्र में स्थित दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दल ने 9 दुकानों पर सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद का विनिमय अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की। इस कार्यवाही में कुल 1600 रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। इस दौरान जिला नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण हरदा डॉ. पियूष दोगने, आई तिग्गा सहित पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।