Harda News : कौशल विकास संचालनालय अंतर्गत हरदा जिले में संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, हरदा में एनसीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये पांचवे चरण की च्वाईस फिलिंग प्रारंभ हो चुकी है। प्राचार्य आईटीआई हरदा ने बताया कि चतुर्थ चरण के रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग के बाद चयनित आवेदकों के प्रवेश की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी हैं।
प्रवेश के लिये पांचवाँ चरण प्रारम्भ हो चुका हैं। ऐसे आवेदक जिनका नाम किसी व्यवसाय में आ चुका था किन्तु वे किसी कारणवश प्रवेश नहीं ले पाये थे, उन्हें पंचम चरण की च्वाईस फिलिंग करना अनिवार्य हैं, तथा ऐसे अभ्यर्थी जिनका नाम किसी भी चरण में नहीं आया हैं, वे अपनी इच्छानुसार पंचम चरण की च्वााईस फिलिंग कर सकते हैं।